UPSSC Junior Assistant Syllabus 2024|कनिष्ठ सहायक परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम

By: Sachin Kumar

On: February 3, 2025

---Advertisement---
Last Updated On : 28 November 2024

× WhatsApp

Sarkari Job Updates

Sabse tez updates ke liye hamare WhatsApp Group ko join karein!

JOIN NOW

परीक्षा योजना एवं पाठयक्रम:

परीक्षा योजना:

  • यह लिखित परीक्षा एक पाली की होगी।
  • जिनमे कुल प्रश्नो की संख्या 100 तथा समय अवधि 2 घंटे होगी।
  • परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • लिखित परीक्षा हेतु रणात्मक अंक (नेगेटिव मार्किंग) दिए जायेंगे।
  • प्रत्येक उत्तर पर उस प्रश्न के पूर्णाक का 1/4 अथार्त 25 प्रतिशत अंक होंगे।

परीक्षा के विषय, प्रश्नो की संख्या, निर्धारित कुल अंक और दिया गया समय निचे दिए गये विवरण के अनुसार होगा-

क्रमांक विषय प्रश्नो की संख्या निर्धारित कुल अंक समय अवधि
भाग-1 हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता 30 30120 मिनट (2 घंटे) की अवधि का सयुंक्त प्रश्न पत्र
भाग-2 सामान्य बुद्धि परिक्षण 1515
भाग-3 सामान्य जानकारी 2020
भाग-4 कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस
में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान
1515
भाग-5 उत्तर प्रदेश राज्य से सा सम्बंधित सामान्य जानकारी 2020
योग 100100

नोट – उपयुक्त परीक्षा हेतु नेगेटिव मार्किंग (रणात्मक अंक) दिये जाने जाने का प्राविधान है , जो सही प्रश्न के अंक का 25 प्रतिसत अथार्त 1/4 होगा।

पाठ्यक्रम Syllabus

भाग 1 हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता

उम्मीदवारों से हिंदी भाषा का ज्ञान तथा उनके समझ एवं लेखन की योग्यता के परीक्षण हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे। यह प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के इंटरमीडिएट परीक्षा के स्तर का होगा।

भाग 2 सामान्य बुद्धि परीक्षण:

इस परीक्षण का उद्देश्य किसी नई परिस्थिति के समझना उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण करने तथा पहचान करने तथा तर्क करने तर्क करने की योग्यता का मापना है।इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न होंगे जो अनुदेशो को समझने, संबंधों , समानताओं तथा संगत्ताओं का पता लगाने, निष्कर्ष निकालने और इसी प्रकार की बौद्धिक क्रियाओं पर आधारित होंगे।

भाग 3 सामान्य जानकारी

प्रश्न पत्र का यह भाग उम्मीदवारों की चारों ओर के वातावरण के बारे में इसकी सामान्य जानकारी तथा समाज में उसके इस्तेमाल के बारे में उसकी योग्यता के आंकने के लिए है।

इस प्रशिक्षण में ऐसे प्रश्न भी रखे जाएंगे जिनसे ऐसी समसामयिक घटनाओं तथा प्रतिदिन दृष्टि गोचर होने तथा अनुभव में आने वाले तथ्यों जिनमे ऐतिहासिक एवं भौगोलिक तथ्य भी सम्मिलित हो सकते हैं। (विशेष कर भारत से संबंधित) एवं उनके वैज्ञानिक पहलुओं का ज्ञान आंका जा सके जिसकी किसी भी शिक्षित व्यक्ति से आशा की जा सकती है।

भाग 4 कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान

प्रश्न पत्र के इस भाग में उम्मीदवारों से कंप्यूटर एवं सूचना तकनीकी का परिचय, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्रेडशीट, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग, ई-गवर्नेंस की जानकारी, डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग, इंटरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का परिचय, भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा का अवलोकन, वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व तथा कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बिग डाटा प्रोसेसिंग डीप लर्निंग मशीन लर्निंग इंटरनेट का थिंग्स) पर आधारित एवं इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

भाग 5उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी

प्रश्न पत्र के इस भाग में उम्मीदवारों से उत्तर प्रदेश का विशिष्ट ज्ञान इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला, त्योहार, लोक नृत्य, साहित्य, क्षेत्रीय भाषाएं, विरासत, सामाजिक रीति रिवाजऔर पर्यटन, भौगोलिक परिदृश्य एवं पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, मिट्टी, वन, वन्य जीव खान और खनिज, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यवसाय और रोजगार, राज्य व्यवस्था एवं प्रशासन तथा समसामयिक घटनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियां पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Download Syllabus PDFक्लिक करें
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All the Latest JobsJobTry.in

Sachin Kumar

I am a blogger with 8 years of experience, covering government jobs, government schemes, and technology. I provide fast & accurate updates, clear guidance, and useful information to help readers stay informed and confident.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Join Group Button
Home
Jobs
Admission
Result
Join
join